शरीफ पाकिस्तान को बचाएंगे या अपनी किस्मत चमकाएंगे? । Nawaz Sharif returns to Pakistan । Imran Khan
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Oct 2023 11:18 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/6a99782a19bf6810851746a5f98a23b41697910489661159_original.jpg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज यानी शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को चार सालों के निर्वासन के बाद वापस पाकिस्तान लौट आएंगे. बीते चार सालों से वह लंदन में रह रहे थे और वहीं अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उनका पाकिस्तान लौटना और वह भी ऐसे समय में जब उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी और पूर्व पीएम इमरान तोशा खाना मामले में जेल में हैं. इसका पाकिस्तान की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा. नवाज शरीफ का पाकिस्तान लौटना ऐसे समय में हो रहा है जब चुनाव आयोग ने देश में आम चुनावों की घोषणा कर दी है