Nayab Singh Saini Oath : Ranjit Chautala ने ली नायब सिंह कैबिनेट में शपथ। Haryana News
बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया. यानी अब वो राज्य के अलगे सीएम होंगे. सैनी मनोहर लाल खट्टर की जगह लेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, सभी विधायक और निर्दलीय विधायकों का आभार जताया.नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सदस्य हैं. वो मंगलवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सैनी बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. वो खट्टर के नजदीकी भी हैं. उन्होंने संगठन में भी काफी काम किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सैनी के नाम पर मुहर लगी. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. खट्टर के साथ ही हरियाणा सरकार के कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया.हरियाणा की राजनीति में उथल पुथल तब शुरू हुई जब बीजेपी-जेजेपी के बीच गठबंधन टूट गया. उनकी बीजेपी नेतृत्व से लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई