J&K में आज NC-Congress के विधायक दल की बैठक, Omar Abdullah शाम तक पेश कर सकते है सरकार बनाने का दावा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेशनल कांफ्रेंस की बैठक में उमर अब्दुल्ला को नेता चुना जाना औपचारिकता ही था। दूसरा कोई दावेदार ही नहीं था। ..रस्म अदायगी के बाद पार्टी के फैसले का ऐलान हुआ। उमर के नेता चुने जाते ही नेशनल कांफ्रेंस के नंबर भी बढ़ गये। उमर ने कहा था 5 से 6 निर्दलीय उनके साथ आ सकते हैं। इनमें से 2 विधायक आज उनसे मिलने भी पहुंचे। अब बात उन चुनौतियों की, जो मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला के सामने होंगी। अब्दुल्ला प्रदेश के नहीं, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। पहली चुनौती- पूर्ण राज्य का दर्जा वापस हासिल करने की होगी। दूसरी चुनौती- स्वीकारना होगा कि 370 की बहाली नहीं हो सकती। तीसरी चुनौती- अलगाववाद को सियासी शह मिलने से रोकना होगा। चौथी चुनौती- केंद्र सरकार के साथ टकराव के रास्ते से बचना होगा