Mumbai Cruise Drugs Case : NCP ने उठाया NCB की कार्रवाई पर सवाल, Nawab Malik ने साधा BJP पर निशाना
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में ड्रग्स छापेमारी वाली एनसीबी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र की सत्ता में सहयोगी एनसीपी ने सवाल उठाए हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि, एनसीबी ने छापेमारी वाले दिन 11 लोगों को क्रूज से पकड़ा था. जिनमें से तीन लोगों को छोड़ दिया. जिन तीन लोगों को एनसीबी ने छोड़ा उनमें एक ऋषभ सचदेव था. ऋषभ सचदेव बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके मोहित भारती का साला है. एनसीपी की तरफ से एक वीडियो जारी कर दावा किया गया है कि, ये वीडियो ऋषभ सचदेव, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ने का है. नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे का वो बयान भी सुनाया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर 9 से 10 लोगों के पकड़े जाने की बात कही थी. इस पर नवाब मलिक ने दावा किया कि, दरअसल 9 या 10 नहीं बल्की 11 लोग उस दिन पकड़े गए थे.