क्या NCP के विरोध प्रदर्शन से कमजोर पड़ रही है Rahul की Bharat Jodo Yatra ? | Maharashtra News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJitendra Awhad News: एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड पर दर्ज एफआईआर को लेकर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में जमकर हंगामा मचाया. एनसीपी कार्यकर्ताओं में सोमवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. ठाणे में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन देखा गया. कार्यकर्ताओं ने मुंबई-पुणे हाईवे को भी जाम कर दिया. जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला का आरोप है कि मुम्ब्रा में नए पुल के उद्धाटन के दौरान जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. उसकी शिकायत पर मुम्ब्रा पुलिस ने आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए ‘‘फर्जी’’ मामलों को लेकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है. पड़ोसी ठाणे जिले में मुंब्रा पुलिस ने सोमवार को देर रात आव्हाड के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है.