NDRF : देश में आती कोई भी आपदा तो NDRF के जाबाज जवान बनते हैं बड़ा सहारा, जानिए शूरवीरों की कहानी | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Aug 2024 04:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: मूसलाधार बारिश जब मुसीबत बन कर जिंदगी को डराती है..तो वो आ जाते हैं..जमीन खिसकती है..तो मलबों से सांसों को वो सलामत खींच लाते हैं..आपदा और कयामत के बीच वो चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं..आज शौर्यगाथा में उन्हीं शूरवीरों की कहानी.. आपदा सेवा सदैव सर्वत्र..इसका मतलब है कि तबाही,विपदा औऱ महासंकट की घड़ी में 24 इनटू सेवन..नागरिकों के रेस्क्यू में खुद को खपा देना..और इन शब्दों को जीते हैं..NDRF के जवान..NDRF यानी NATIONAL DISASTER RESPONSE FORCE..अक्सर आप टीवी और अखबारों में सुनते हैं..कि NDRF ने रेस्क्यू ऑन कर दिया है..या NDRF के जवान हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं..आज शौर्यगाथा का ये स्पेशल एपिसोड इन्हीं जवानों को समर्पित है..