NEET 2024 Latest Update: आज Supreme Court में इन याचिकाओं पर होगी सुनवाई | ABP News
B NEET 2024 Latest Update: आज Supreme Court में इन याचिकाओं पर होगी सुनवाई | ABP News ABP News: NEET को लेकर छात्रों में आक्रोश है. NEET विवाद पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. NEET को लेकर दाखिल पर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होगी. कल सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स वाले 1563 छात्रों के री-एग्जाम का आदेश दिया था. नीट एग्जाम को लेकर शुक्रवार (14 जून) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस एग्जाम को लेकर बाद में दाखिल हुई याचिकाओं पर सुनवाई होगी. इसमें एनटीए की भी एक याचिका शामिल है, जिसमें देशभर में अलग अलग अदालतों में लंबित मुकदमों की सुनवाई एक साथ सुप्रीम कोर्ट में करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को लेकर आज लगभग 11 बजे सुनवाई होगी. दरअसल, देश में नीट परीक्षा के नतीजों को लेकर बवाल मचा हुआ है. घोटाले और गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. अब इस पर शुद्ध रूप से सियासत होने लगी है. कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो सरकार सफाई देने में जुटी है. सुप्रीम कोर्ट ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को गलत बताया है. हालांकि जिन छात्रों के रिजल्ट को लेकर सवाल उठ रहे हैं उन्हें दो ऑप्शन दिए गए हैं. उधर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन गड़बड़ी के दोषी नहीं बचेंगे.