NEET 2024 Latest Update: NTA की याचिका पर हुई सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या कुछ हुआ? जानिए
ABP News: NEET को लेकर छात्रों में आक्रोश है. NEET विवाद पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (14 जून) को नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर नीट एग्जाम करवाने वाली एजेंसी 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी' (एनटीए) को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है. कोर्ट ने एनटीए की तरफ से दायर याचिकाओं पर जिन छात्रों की याचिका अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित है, उनको नोटिस जारी कर भी जवाब मांगा है. अदालत ने कहा है कि एनटीए का जवाब जानना जरूरी है.शीर्ष अदालत ने कहा कि जवाब दाखिल किए जाने के बाद अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि ये मामला 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अदालत को इस पर जल्द सुनवाई करनी चाहिए. इस पर शीर्ष अदालत ने कहा कि हम इसकी गंभीरता को समझते हैं.NEET को लेकर दाखिल पर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होगी. कल सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स वाले 1563 छात्रों के री-एग्जाम का आदेश दिया था.