(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Controversy: जांच एजेसिंयों से Tejashwi Yadav ने संजीव मुखिया को लेकर कही ये बड़ी बात...
NEET Controversy: जांच एजेसिंयों से Tejashwi Yadav ने संजीव मुखिया को लेकर कही ये बड़ी बात... NEET Paper Leak: देश में प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. एक और केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया है तो दूसरी ओर 23 जून को होने वाली NEET-PG की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. दरअसल, नीट-नेट 'पेपर लीक' पर बढ़ते विवाद के बीच एनटीए महानिदेशक को पद से हटाया गया है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सुबोध सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है. भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबसे चीटिंग के सिकंदर का खुलासा हुआ है...तबसे राजनीति उबाल मार रही है... बिहार की सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर विपक्ष का नेता है... तो दूसरी तरफ गर्माई इस सियासत के बीच सरकार एंटी पेपर लॉ लेकर आ गई है... जिसका मकसद पेपर लीक और नकल को रोकना है... लेकिन रुकेगी ये बड़ा सवाल है...