NEET Exam 2024: NTA के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET Exam 2024: NTA के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा, जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन | ABP News | ABP News: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET-UG परिणाम 2024 में विसंगतियों से संबंधित मामले में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने NTA को नोटिस जारी किया और टिप्पणी की कि "पवित्रता प्रभावित हुई है, इसलिए हमें उत्तर चाहिए।" पीठ ने मामले को छुट्टियों के बाद 8 जुलाई को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में अन्य याचिकाओं को भी टैग करने का आदेश दिया. इस याचिका का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्पारा ने "नीट 2024 के परिणामों पर पुनर्विचार, काउंसलिंग पर रोक और अन्य राहतों" के लिए किया था। यह याचिका 1 जून को नतीजे घोषित होने से पहले शिवांगी मिश्रा और अन्य ने दायर की थी.नीट यूजी को लेकर मच रहे बवाल पर अगर गौर फरमाएं तो सामने आता है कि कई सवाल ऐसे उठे हैं जिनका एनटीए ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. अंतत: मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, सुनवाई शुरू हुई और फिलहाल ये मामला 8 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. छात्रों का प्रदर्शन आज भी जारी है...छात्र NTA के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं...