NEET Exam Row: NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर Congress का विरोध प्रदर्शन | Breaking | NTA UGC NET
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीट परीक्षा 2024 को लेकर अब तक अभ्यर्थियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन अब इन अभ्यर्थियों को कांग्रेस के यूथ विंग का भी साथ मिल गया है. गुरुवार (20 जून) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लिली टॉकीज क्षेत्र में युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया. युवा कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशों के बाद नीट घोटाले और मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले के विरोध में धरना दिया जा रहा है. धरना प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. नीट परीक्षा घोटाले को लेकर बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सवाल खड़े किए थे. जीतू पटवारी ने लिखा कि "सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 तक कुल 8 छात्र में से 6 छात्रों ने रैंक 1 हासिल की. इन सभी को 720 में से 720 अंक मिले."