Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Exam Row: क्या पेपर लीक मामले में NEET इम्तिहान का रद्द होना ही एक समाधान है? जानिए | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Jun 2024 02:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppEET-UG पेपर लीक मामले की जांच तेज हो गई है...CBI ने गुजरात...राजस्थान और बिहार में दर्ज मामलों का टेकओवर कर लिया है...CBI फिलहाल 5 केस पर काम कर रही है...जल्द ही इस मामले में ED भी अपनी जांच शुरू कर सकती है...झारखंड के हजारीबाग के जिस सेंटर से पेपर लीक होने का शक जताया जा रहा है...सूत्रों ने बताया कि छात्रों को चारों तरीकों में से जो तरीका पसंद होता है, उसके हिसाब से आरोपी पैसों की मांग करते थे. पुलिस को मिले व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि आरोपियों ने कई छात्रों से लाखों रुपये लिए हैं. चैट्स में ये भी दिखाई दिया है कि आरोपियों ने दूसरे राज्य के छात्रों से भी पैसे लिए हैं. वहां एबीपी न्यूज ने पड़ताल की...तो कई लापरवाहियां सामने आई हैं...देखिए ये रिपोर्ट