NEET Exam: Supreme Court में हुई आज की सुनवाई में क्या-कुछ हुआ, जानें हर एक अपडेट | NTA News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET UG Results 2024: नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान परिणामों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ता ने दलील दी कि पूरे मामले में पारदर्शिता नहीं बरती गई और हम इसको लेकर जवाब चाहते हैं. इसको लेकर कोर्ट ने कहा कि हम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से नोटिस जारी कर जवाब मांगते हैं और मामले की अगली सुनवाई जवाब आने के बाद 8 जुलाई को करेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि NEET रिजल्ट को रद्द घोषित कर दोबारा परीक्षा हो. साथ ही पेपर में गड़बड़ी के आरोपों की एसआईटी जांच की जाए और 4 जून को आए परिणामों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग को रोका जाए.