Parliament session: संसद में उठा NEET का मुद्दा..राहुल से लेकर विपक्ष के बाकी नेता सुनिए क्या बोले
ABP News: NEET परीक्षा को लेकर सड़क से संसद तक बहस छिड़ी हुई है... संसद सत्र के पांचवें दिन यानि आज NEET मुद्दे के चलते दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ.. चर्चा की मांग को लेकर सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा से पहले पेपर लीक पर चर्चा की मांग की... जिसका सत्तापक्ष ने परंपरा का हवाला देकर पुरजोर विरोध किया..संसद की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ गई सरकार कह रही है कि वो चर्चा के लिए तैयार है विपक्ष.. इस मुद्दे पर लोगों को भ्रमित ना करे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को भी NEET से जुड़ी अनियमितताओं के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने के लिए 22 नोटिस मिले हैं लेकिन सरकार का रुख साफ है पहले तो धन्यवाद प्रसताव पर ही चर्चा होगी ।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

