Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Paper Leak Row: NEET, माफिया और CBI...सच के लिए कितनी लड़ाई ? | Breaking | NTA | UGC NET
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
25 Jun 2024 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीट पेपेर लीक मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में आ गई है, लेकिन बिहार की ईओयू की टीम भी इसकी जांच में अपने स्तर से लगातार जुटी हुई है. ईओयू की टीम झारखंड भी पहुंची, जहां से पेपर लीक के तार जुड़े हैं. ईओयू की टीम ने हजारीबाग के oasis school के प्रिंसिपल और नीट परीक्षा के जिला समन्वयक डॉ एहसानुल हक से बातचीत की. इसके बाद डॉ एहसानुल हक ने एबीपी से हुई बातचीत में बताया कि ईओयू ने उनसे आखिर क्या कुछ पूछा. उन्होंने कहा कि EOU की टीम ने पटना से आकर हमसे यह पूछा कि जिस ट्रंक में प्रश्न पत्र था उसके डिजिटल लॉक को आड़ी से क्यों काटा गया?