NEET Paper Leak: हजारीबाग के बाद झालावाड़ से जुड़े नीट पेपर लीक के तार | ABP News |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट पेपर लीक के तार अब राजस्थान के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से जुड़ते नजर आ रहे हैं. दिल्ली व मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंटस को गिरफ्तार किया है. डमी स्टूडेंट्स के रुप में परीक्षा देने के मामले पर भी कार्रवाई की गई थी. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के 10 छात्रों को किया था गिरफ्तार मामले को लेकर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष चंद्र जैन की प्रतिक्रिया आई है. उनका कहना है कि दिल्ली व मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम कुछ दिन पहले झालावाड़ आई थी. नीट पेपर लीक मामले में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के छात्रों के नाम सामने आए थे. वो एमबीबीएस के करीब 10 छात्रों को पकड़कर अपने साथ ले गई थी. जिसमें से 8 मेडिकल स्टूडेंटस को जमानत मिल चुकी है. वहीं 2 मेडिकल स्टूडेंट अभी भी पुलिस की कस्टडी में हैं.