NEET Paper Leak Case: एंटी पेपर लीक कानून को लेकर क्या बोले नीट परीक्षार्थी | NTA
ABP News: पेपर लीक होने की खबर आती है... सरकार एक्शन में आती है.. आऱोपियों के पकड़े जाने से पहले नेट की परीक्षा रद्द करने का एलान होता है ....लेकिन जब एक परीक्षा रद्द होती है तो देश के हजारों लाखों छात्रों पर क्या बीतती है... कैसे वो जिंदगी की रेस पीछे चले जाते हैं उसकी गवाही आपको दिखाते हैं.. NEET को लेकर घमासान जारी है...कैंडिडेट्स लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं...इसी बीच सरकार ने पेपर लीक को लेकर नया कानून लागू कर दिया है... केंद्र सरकार ने पेपर लीक कानून की अधिसूचना जारी कर दी है... देश में पेपर लीक पर नया कानून लागू केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून की अधिसूचना जारी कर दी है..और इसी के साथ ये कानून पर लागू हो चुका है...इस कानून में पेपर लीक होने पर कड़े एक्शन का प्रावधान है जेल और भारी जुर्माना से लेकर बैन होने तक का प्रावधान है. केंद्र सरकार ने नए पेपर लीक कानून की अधिसूचना जारी की है..