NEET Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट में आज फिर नीट परीक्षा मामले की सुनवाई | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET UG Cancellation Plea Hearing Today: नीट यूजी परीक्षा 2024 में हुई तमाम अनियमित्ताओं के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नीट कैंसिलेशन का मामला भी आज फिर सुप्रीम कोर्ट में गूंजेगा. चीफ जस्टिसट ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ सिंह और दो और जज जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा मामले की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में हियरिंग सुबह 10.30 बजे से शुरू होनी है. पेपर लीक से लेकर, परीक्षा कैंसिल करने तक तमाम मुद्दों पर आज सुप्रीम कोर्ट में बहस होगी. क्या है मामला बता दें कि इस साल की नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई के दिन हुआ था. इस साल लगभग 24 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया है. परीक्षा वाले दिन से ही इस पर तमाम तरह के आरोप लग रहे हैं, जिसमें पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया जा रहा है. नीट के नतीजे आने के बाद मामला और गरमाया जब 67 स्टूडेंट्स टॉपर बने. इसके बाद एनटीए ने घोषणा की कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, वे वापस लिए जाएंगे. इन स्टूडेंट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित हुई पर कुल 813 ने ही एग्जाम में भाग लिया. 11 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन फिर से होना चाहिए. इस पर कोर्ट ने कहा कि परीक्षा की शुचिता भंग हुई है और सेंट्रल गवर्नमेंट व एनटीए से इस बाबत जवाब मांगा