NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक पर सुनवाई शुरू हो गई है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा की नीट मामले को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि इसके सामाजिक परिणाम हैं. सुनवाई के दौरान एक काउंसिल ने कहा कि उम्मीदवारों के ओएमआर शीट को बदला गया. इस पर सीजेआई ने कहा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते हैं. वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने मेरे खिलाफ फैसला सुनाया है. इसे लेकर सीजेआई ने कहा कि आपको विशेष अनुमति याचिका दायर करनी चाहिए. नीट पेपर लीक पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चीफ जस्टिस ने दूसरी स्टेटस रिपोर्ट देखी है. इस पर सीजेआई ने जवाब दिया हां. वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुडा ने मुख्य याचिका में दलीलें शुरू कीं. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा सीबीआई ने हमको अपनी स्टेटस रिपोर्ट दी है, लेकिन हम उसको सार्वजनिक नहीं कर सकते क्योंकि इससे सीबीआई की जांच पर असर पड़ सकता है.