NEET Paper Leak: सर्वदलीय बैठक में उठा नीट पेपर लीक का मुद्दा
जहां हर साल एक या अधिकतम दो टॉपर निकलते हैं वहीं इस साल कुल 67 टॉपर हैं. इन सभी को परफेक्ट 720 अंक मिले हैं. इस बार के बहुत से नीट टॉपर्स एक ही सेटर से हैं. परीक्षा से पहले कई सेंटर पर पर्चा लीक होने की खबर भी आयी है. कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि खास सेंटर्स के स्टूडेंट्स को ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं जबकि पेपर लेट कई सेंटर्स पर हुए थे. दो स्टूडेंट्स ने जिनकी रैंक भी 68 और 69 आयी है ने 718 और 719 अंक पाए हैं. नीट की मार्किंग स्कीम के हिसाब से ये अंक संभव नहीं हैं. बिहार पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बिहार पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि पेपर लीक मामले को इकोनामिक ऑफेंसेस यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया है. क्या कहना है एनटीए का एनटीए का कहना है कि कुछ केंद्रों पर पेपर देर से बंट पाए थे और टाइम के नुकसान की भरपायी के लिए उन्होंने ग्रेस मार्क्स दिए हैं जिस वजह से कुछ कैंडिडेट्स के 718 और 719 अंक आए हैं. पेपर लीक के आरोपों को एनटीए ने पूरी तरह निराधार बताया है.