NEET Paper Leak News: Bihar डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पेपर लीक मामले में लगा दिया तेजस्वी पर आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन सेंटर्स पर धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं अगर उन सेंटर की बात की जाए तो गोधरा के सेंटर पर करीब 2500 छात्र एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचे थे लेकिन उसमें से करीब 60 छात्र ऐसे रहे हैं जिनके 500 से अधिक नंबर आए हैं और इन 60 में से भी करीब 8 छात्र ऐसे रहे हैं जिनके 640 से अधिक नंबर आए थे। वही बिहार के जिन 12 सेंटर्स की जांच चल रही है उसमें करीब 10 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से करीब 5800 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन 5800 में से भी करीब 440 छात्र ऐसे रहे हैं जिनके 600 से अधिक नंबर आए हैं। यानी करीब 5400 छात्र उसमें से भी इतने नंबर नहीं ला पाए की उनको प्राइवेट कॉलेज तक मिल पाए। ( अगर नकल हुई तो नंबर क्यों नहीं आए??) ऐसे में यह मान लेना की बड़े पैमाने पर नकल हुई है और पेपर लीक हुआ यह सही नहीं है हालांकि पुलिस की जांच जारी है और उसमें NTA की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है.