NEET Paper Leak: लगातार पेपर लीक पर वरिष्ठ पत्रकार क्या कह रहे, देखिए
नीट एग्जाम देश-विदेश के 4,750 सेंटर्स पर पांच मई को आयोजित की गई. इस एग्जाम में करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. रिजल्ट का ऐलान वैसे तो 14 जून को किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन फिर आंसरशीट का मूल्यांकन जल्दी होने की वजह से 4 जून को रिजल्ट घोषित कर दिए गए. हालांकि, रिजल्ट सामने आने के बाद पेपर लीक और एग्जाम में अनियमितता के आरोप लगने लगे. इसे लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन भी हुए. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस भी दर्ज किया गया है. पटना: NEET परीक्षा मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा... 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया... तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया..."