(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NEET Paper Leak: मनीष की मदद करने वाले आरोपी का चौंकाने वाला कबूलनामा ! | ABP News
NEET Paper Leak: NEET-UG पेपर लीक मामले में एबीपी न्यूज लगातार आपको सबसे पहले और सटीक खबरें और खुलासे दिखा रहा है...आरोपियों की तस्वीरें...उनकी तस्वीरें...पुलिस का एक्शन...सियासी रिएक्शन...हर चीज से एबीपी न्यूज आपको सबसे पहले रूबरू करा रहा है और कराता रहेगा...और आज बारी है...बहुत बड़े खुलासे की...आज बारी है पेपरलीक के पहले गवाह की एबीपी न्यूज के कैमरे के सामने गवाही की...वो लोग जिनका ताल्लुक पेपर लीक कांड से है...और पुलिस ने उनसे अब तक पूछताछ करना मुनासिब नहीं समझा है...लेकिन एबीपी न्यूज उनके पास पहुंचा...उनसे बात की...जिसमें बहुत कई बड़े खुलासे हुए हैं. NEET पेपर लीक पर abp न्यूज़ पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है....जहां अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए..उस हॉस्टल मालिक ने एबीपी न्यूज से EXCLUSIVE बातचीत में बड़ा खुलासा किया है....हॉस्टल मालिक प्रभात रंजन ने दावा किया कि आशुतोष नाम का छात्र उनके हॉस्टल में रहता था...जो 5 हजार रुपए हर महीने देता था....उन्होंने दावा किया कि वो आरोपियों को पकड़वाने के लिए पुलिस की मदद को तैयार हैं.