NEET Paper Leak:पेपर लीक पर आज भी हलचल, परीक्षा सुधारों को लेकर बनी हाईलेवल कमेटी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर सवाल नीट यूजी एग्जाम 2024 के स्कोर कार्ड जारी होने के बाद से उठ रहे हैं. परीक्षा में इस बार कुल 67 उम्मीदवारों ने टॉप किया था. जिसे लेकर बाद में घमासान मच गया. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इस बीच एजेंसी ने जिन कैंडिडेट्स को टाइम कम मिलने की वजह से ग्रेस अंक दिए थे. उनके लिए री एग्जाम आयोजित करने का फैसला लिया. जिसके बाद नीट यूजी टॉपर्स की संख्या कम हो गई. 1563 उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 813 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए. हालांकि मामले को लेकर विवाद लगातार जारी है. नीट एग्जाम पेपर लीक मामले में मचे बवाल के बाद अब शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर रविवार (23 जून) को सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120 बी यानी साजिश करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच भी शुरू कर दी गई है. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बिहार भी आएगी.