NEET Paper Leak: NEET परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, 'NTA शिकायतों की अनदेखी ना करें'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET Paper Leak Case: देशभर में छात्र नीट पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाया है. इसी बीच NEET पेपर लीक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं. पेपर लीक में बिहार सरकार में 56 वर्षीय जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने अपनी भूमिका को कबूल लिया है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के समय उसने अपनी भूमिका को कबूल लिया था. इसको लेकर पटना सिटी एसपी वेस्ट अभिनव धीमान ने कहा, 'हम अभी जांच कर रहे हैं. कई जानकारी सामने आई है. आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ' हम अभी नई जानकारियों पर गौर कर रहे हैं. जिसकी जितनी बड़ी चूक होगी, उतनी बड़ी कार्रवाई होगी. सभी की जवाबदेही तय की जा रही है. किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की जवाबदेही भी तय होगी.