NEET Paper Leak: 'पेपर लीक के पीछे Tejashwi Yadav के PA का हाथ'- Vijay Sinha | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jun 2024 04:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: नीट परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक कराने के आरोपित व जेल में बंद सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के स्वजनों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ठहराने से संबंधित प्रकरण की जांच होगी...इस पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पूरे प्ररकण में जांच के आदेश दिए हैं...वहीं, उन्होंने कहा कि अनुराग को प्रतीम ने ठहराया है...प्रीतम तेजस्वी के पीएस हैं...उन्होंने आगे कहा कि किस ने पावर का इस्तेमाल किया, जांच होगी. वहीं एनटीए का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है. परीक्षा में हुई धांधली को अब पॉलिटिकल रंग भी चढ़ने लगा है और कई पार्टियां इस बहस में कूद गई हैं. चारों तरफ से परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम कराने की मांग उठ रही है. सबसे बड़ा सवाल परीक्षा रद्द करने का है.