NEET Re-Exam Row: NEET परीक्षा पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान | ABP News |
ABP News: नीट परीक्षा को लेकर सियासत गर्म है । देश के अलग अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है । कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और परीक्षा रद्द करने की मांग की है...परीक्षार्थियों ने सीबाई जांच की मांग उठाई है..वहीं, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (14 जून) को नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर नीट एग्जाम करवाने वाली एजेंसी 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी' (एनटीए) को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है. कोर्ट ने एनटीए की तरफ से दायर याचिकाओं पर जिन छात्रों की याचिका अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित है, उनको नोटिस जारी कर भी जवाब मांगा है. अदालत ने कहा है कि एनटीए का जवाब जानना जरूरी है.