NEET Re-Exam Row: NEET परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर आज AISA छात्र संघ का प्रदर्शन | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jun 2024 02:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्र कड़ी मेहनत करते हैं...मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स जैसे टफ सब्जेक्ट की दिन रात तैयारी करते हैं...इसके बाद अगर छात्रों का पता चले कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का रास्ता खोलने वाली सबसे बड़ी परीक्षा में धांधली या गड़बड़ी हुई है...तो पूरे एग्जाम सिस्टम से भरोसा उठ जाता है...NEET परीक्षा के साथ भी ऐसा ही हो रहा है...धांधली के आरोपों के साथ छात्र सड़क पर हैं...प्रदर्शन का दायरा हर बदलते दिन के साथ बढ़ रहा है...रिजल्ट की जांच और परीक्षा रद्द करने की मांग हो रही है...तो सवाल ये भी उठने लगा है...कि NEET कितना फिट?