NEET Row: NEET पेपर में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद क्या बोले छात्र ? | ABP News | Breaking News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNEET परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को आया...परीक्षा में 6 कैडिंडेट को 720 में से 720 यानी शत प्रतिशत अंक मिले...तो वहीं 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिलने की बात सामने आई...रिजल्ट में और भी कई तथ्य दिखाई दिए...जिस पर खलबली मच गई...धांधली के आरोप लगे...छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया..सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया...हालांकि इसके बाद भी NEET परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA ने यही दलील दी..कि परीक्षा में धांधली नहीं हुई...लेकिन इस बीच बिहार में 13 आरोपियोंं को पकड़ा गया..और उन्होंने जो इकबालिया बयान दिया है...वो बेहद चौंकाने वाला है... नीट यूजी एग्जाम में इस बार 24 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यह परीक्षा कई अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवाद से घिर गई. इस एग्जाम में धांधली के लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.