न DK Shiv kumar, न Siddaramaiah इस शख्स की रणनीति ने दिलाई Karnataka में Congress बड़ी जीत
#electionresults #karnatakaelection2023 #2023karnatakaelection #electionresults2023 #election2023 #electionlivenews #karnatakaelection2023live #abpresults #bjp #congress #jbs #aap #pmmodi
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. इस दौरान दोपहर 1 बजे तक रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 133, बीजेपी 65 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने विधानसभा सीट कनकपुरा चौथी बार जीत हासिल की है और चामराजनगर सीट से कांग्रेस के ही उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी.
वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी टी रघुमूर्ति ने छल्लाकेरे सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीएस के रवीश कुमार एम को हराया है. इस तरह कांग्रेस अब तक 3 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. बीजेपी ने एक ही सीट पर 1:30 बजे तक जीत हासिल की है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के पूरे नतीजे साफ होने में फिलहाल टाइम है. हालांकि, दोपहर 1 बजे तक के रुझानों से यही लगता है कि कांग्रेस शायद इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है और खुद को किंगमेकर कहने वाली जेडीएस को किसी अन्य पार्टी का साथ मिलना मुश्किल लग रहा है.