बुरे बीते 17 साल नेपाल में फिर एकबार राजशाही सरकार ? । Rajyapath

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिकअप वैन का आधा हिस्सा आग की लपटों में है.. धू-धूकर जलती वैन आगे बढ़ रही है, कुछ लोग टायर के आगे पत्थर फेंक कर वैन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विद्रोह की ये आग सबकुछ राख करने पर आमदा हैऐसी एक नही कई गाड़ियों का हाल है.. कतार में खड़ी गाड़ियां धू धूकर जल रही हैतस्वीरें नेपाल की राजधानी काठमांडू की है, 28 मार्च की ये धधकती तस्वीरें नेपाल में सत्ता के खिलाफ विद्रोह की गवाही है, नेपाल में राजशाही को वापस लाने का एलान हैप्रदर्शनकारियों ने जिन वाहनों को आग के हवाले किया, वो जलकर राख हो चुके हैं, लेकिन इनकी तपिश अब भी नेपाल में सत्ता परिवर्तन की मांग को सुलगा रही है.. नेपाल में मौजूद abp न्यूज़ संवाददाता अंकित गुप्ता को सड़कों पर कई जगहों पर खाक हुए वाहन मिले