NepalProtests:काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प के बाद कई इलाकों में कर्फ्यू
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
29 Mar 2025 03:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाठमांडू में हाल ही में हुए प्रदर्शन के दौरान बड़ी हिंसा देखने को मिली, जिसका प्रभाव नेपाल की राजनीति पर पड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन की शुरुआत जिस स्थान से हुई, वहां पर एक व्यक्ति ने बताया कि नेपाल को क्यों एक राजा चाहिए और हिंदू राष्ट्र क्यों बनाना चाहिए। यह व्यक्ति अपनी बात रखते हुए यह भी कहता है कि नेपाल की संस्कृति और धार्मिक पहचान को पुनः स्थापित करने के लिए राजा और हिंदू राष्ट्र की आवश्यकता है।प्रदर्शनकारी जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां पर भारी हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं। पथराव और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को दिखाते हुए रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में सिविल एविएशन कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की।