New Criminal Law: नए कानून में किए गए हैं ये बड़े बदलाव, समिझए पूरा लॉ | Bharatiya Nyaya Sanhita
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Jul 2024 11:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNew Criminal Law: नए कानून में किए गए हैं ये बड़े बदलाव, समिझए पूरा लॉ | Bharatiya Nyaya Sanhita राजस्थान समेत पूरे देश में आज 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं. वहीं, आईपीसी और सीपीआरपीसी के कानून की आज से छुट्टी हो जाएगी. नए कानून के लागू होने से किसी भी क्राइम की एफआईआर किसी भी थाने में दर्ज की जा सकेगी. ABP News: आज से लागू हुए नए कानूनों को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है... कांग्रेस ने लोकसभा में तीनों क्रिमिनल लॉज पर चर्चा की मांग की है..कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कार्य स्थगन का नोटिस दिया है...मनीष तिवारी ने तीनों कानूनों को जेपीसी को भेजने की मांग की है