New Delhi Election Report: नई दिल्ली सीट पर किसका पलड़ा भारी? Chitra Tripathi की बुलेट रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी दिल्ली में चुनाव है. सभी के अपने-अपने दांव हैं. सबसे वीवीआईपी सीट में से एक.. नई दिल्ली. जो लगातार मुख्यमंत्री चुनता रहा है. लेकिन इस बार क्या करेगा.. इसी की पड़ताल. जिस सीट पर सिर्फ दिल्ली की नहीं पूरे देश की निगाह है.. हमारी बुलेट भी निकल पड़ी है उसी नई दिल्ली विधानसभा के इलाके में..इस नई दिल्ली सीट को सीएम सीट भी कहा जाता है क्योंकि जो यहां से जीता वो सीएम बनता है. तीन बार से विधायक.. तीन बार के सीएम और तीन बार 50 फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाले अरविंद केजरीवाल का मुकाबला इस बार आसान नहीं रहने वाला सीएम की कुर्सी छोड़ चुके केजरीवाल के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे ताल ठोक रहे हैं.. बीजेपी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारा है तो कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित पर दांव लगाया है.