Bangladesh Hindu News: बांग्लादेश का नया केंद्र बिंदु..जुल्म के खिलाफ सड़क पर हिंदू! ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBangladesh Crisis : दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है.. जहां अल्पसंख्यक न मिलें। कहीं धार्मिक अल्पसंख्यक मिलेंगे, कहीं भाषाई, कहीं जातीय। सवाल ये है कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक कहां जाएं? ये सवाल इसलिए क्योंकि जिस बांग्लादेश को वजूद में लाने के लिए हजारों हिंदुस्तानियों ने कुर्बानी ही.. शेख मुजीबुर रहमान के उसी मुल्क से हिंदुस्तान को हैरान और परेशान करने वाली तस्वीरें लगातार आ रही हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने और ढाका में नई अंतरिम सरकार बन जाने के बावजूद बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है। हिंसा के बाद हजारों लोग भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पहुंच रहे हैं। बीएसएफ अलर्ट है। इस बीच हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठन भी मैदान में उतर आए हैं। इन सबके बीच शनिवार को हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ढाका की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह सभी का है, इसपर किसी एक समुदाय का अधिकार नहीं है. ढाका में हिंदू जागरण मंच ने बड़ा प्रोटेस्ट किया..सवाल ये है कि क्या हालात सुधरेंगे या फिर एक बार सरकार 1971 जैसा कदम उठाएगी..पड़ोस के मुल्क में हिंदुओं के बेहिसाब दर्द और बेबसी का विश्लेषण करती ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिए।