'शीशमहल', 'आप-दा' पर नई 'जंग
दिल्ली के चुनाव की सियासी गर्मी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और दहका दिया है..प्रधानमंत्री मोदी आज आए तो थे दिल्ली को विकास की सौगात देने के लिए...जिसमें उन्होंने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी वालों को पक्के मकानों का तोहफा दिया...तो वहीं नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की सौगात दी, सीबीएसई को द्वारका में नये दफ्तर का तोहफा दिया। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी 600 करोड़ की योजना का भी शिलान्यास किया...जिसमें वीर सावरकर कॉलेज भवन शामिल हैं।लेकिन दिल्ली को ढेर सारी सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की चुनावी फिजा को और ज्यादा गर्म कर दिया...उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा बता दिया...उन्होंने कहा कि दिल्ली में दस साल से आपदा आई हुई है...उसके बाद उन्होंने भर भरकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा...उन्होंने दिल्ली में बच्चों की शिक्षा का मुद्दा उठाया, आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने का मुद्दा उठाया...तो वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे से लेकर यमुना की सफाई के मुद्दे पर भी उनके निशाने पर आम आदमी पार्टी की सरकार नजर आई...उन्होंने बिना नाम लिये शीशमहल के जरिए केजरीवाल पर भी निशाना साधा...और कहा कि दिल्ली में विकास कार्य तभी हो पाएंगे..जब यहां की आप सरकार जाएगी.