New Year 2025: दुनिया भर में ऐसे मनाये जा रहे नए साल का जश्न | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Dec 2024 07:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनियाभर में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न है. न्यूजीलैंड में नए साल की दस्तक हो गई है. ऑकलैंड में जबरदस्त लाइटिंग के साथ 2025 का स्वागत हो रहा है... इस दौरान ऑकलैंड में स्काई टॉवर पर आतिशबाजी हो रही है... भारत में अब से लगभग 7.30 घंटे बाद नए साल की शुरुआत होगी... दुनिया भर में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है। क्योंकि न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया के सबसे पूर्वी हिस्से में स्थित शहर है. दरअसल, नया दिन दुनिया के पूर्वी हिस्से से शुरू होता है... क्योंकि सूर्य की किरणें सबसे पहले यहीं पर पड़ती हैं इसलिए दिन की शुरुआत यहां पर पहले होती है. आप इस वक्त ऑकलैंड के स्काई टावर की तस्वीरें देख रहें हैं जहां नए साल के जश्न में आतिशबाजी जारी है