News Maker of the Year 2024: गजब का मुकद्दर...PM Modi बने 2024 के 'सिकंदर' | BJP | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज साल 2024 का आखिरी दिन है और अब से सिर्फ कुछ घंटों बाद आप और हम 2025 में कदम रख चुके होंगे। लेकिन साल के खत्म होते-होते आज बात उस चेहरे की जो पूरे साल सुर्खियों में रहा। दरअसल 2024 राजनीति के लिहाज से बेहद उठापटक वाला और चौंकाने वाला साल रहा है और तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच जो चेहरा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो हैं नरेंद्र मोदी। नरेंद्र मोदी जो लगातार तीसरी बार देश की सत्ता हासिल करने में कामयाब रहे। हालांकि ये चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण रहा और तीसरी बार अकेले दम पर बीजेपी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से कुछ पीछे रह गई। बावजूद इसके नरेंद्र मोदी सरकार बैकफुट पर नजर नहीं आई। ना तो फैसले लेने में और ना मंत्रालयों का बंटवारा करने में। तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी सत्ता में उसी तेवर के साथ काम करते हुए दिखाई दिए। तो आज भारत की बात में देखिए कि कैसे मोदी न्यूजमेकर ऑफ द ईयर बने?