NIA Action: पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर 17 घंटे चली NIA की छापेमारी | ABP News | Bihar Breaking |
NIA Action: गया में जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी स्थित आवास पर गुरुवार की सुबह से एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. दर्जनों की संख्या में गया जिला पुलिस और एसएसबी के जवान को घर के बाहर तैनात किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सली संगठनों से गठजोड़ में गुरुवार को बिहार के गया और भभुआ में पांच ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को भी शिकंजे में लिया गया। मनोरमा के घर से इतना कैश मिला कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। देर शाम जारी एनआईए की विज्ञप्ति के मुताबिक सभी ठिकानों से छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 3 लाख रुपये नकद, 10 अलग-अलग तरह के हथियार, कई तरह के दस्तावेज, पेन ड्राइव, मोबाइल, टैब, लैपटॉप समेत अन्य कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं। मनोरमा के आवास पर करीब 20 घंटे सुबह चार बजे से रात 11:58 बजे तक छापेमारी चली।