Nishank Case Update : निशांक की मौत की वजह क्या ? | Madhya Pradesh News | Punchnama
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भोपाल (Bhopal) के छात्र निशंक राठौर की मौत (Nishank Rathore Death Case) के बारे में एबीपी न्यूज़ को कहा कि इस पूरे मामले में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है. एसआईटी इस मामले के दूसरे बचे बिंदुओं की जांच करेगी. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जांच से ये भी सामने आया है कि वो लड़का अकेलेपन का शिकार था. उसके ऊपर कुछ पैसे की उधारी थी. क्यूंकि उसके शेयर बाज़ार और क्रिप्टो करेंसी में निवेश के कागज मिले हैं. साथ ही उसके घर से एक लैपटॉप भी जब्त कर उसको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया गया है. एसआईटी इस मामले को लेकर एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट दे देगी. बता दें कि रविवार 24 जुलाई को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में इंजीनियरिंग के छात्र निशांक राठौर का शव रेल की पटरी पर मिला था. छात्र की मौत से कुछ ही मिनट पहले उसके मोबाइल फोन से उसके पिता को धड़ से सर अलग करने का एक मैसेज भी भेजा गया था. अब इस मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. एसआईटी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू भी कर दी है.