Nitin Gadkari Interview: यूपी की जीत किसकी- Yogi या Modi? 2024 का चुनाव किन मुद्दों पर लड़ेंगे?
ABP News Bureau
Updated at:
26 Mar 2022 12:08 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभविष्य के भारत की सोच के लिए एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं, इन हस्तियों में से एक नाम है केंद्रीय नितिन गडकरी का. कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कई अहम बातों पर अपना नजरिया साझा किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो बात होती है, वो है गुड गवर्नेंस. गडकरी ने कहा कि बीजेपी के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है राष्ट्रवाद. उन्होंने कहा कि राजनीति पैसे कमाने का जरिया नहीं होती है. #NitinGadkari#ABPIdeasofIndia #OpenMinds