Nitin Gadkari ने Nirmala Sitharaman को चिट्ठी लिख की इस टैक्स को हटाने की मांग | Medical Insurance| ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLife and Medical Insurance: लाइफ इंश्योरेंस और मेडिकल इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. समय-समय पर इंश्योरेंस सेक्टर का रेगुलेटर इरडा (IRDAI) इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से गाइडलाइन्स में बदलाव करता रहता है. हालांकि, लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर लगने वाले जीएसटी को कम करने की डिमांड समय-समय पर अलग मंचों से होती रहती है. इन पर फिलहाल 18 फीसदी जीएसटी लिया जाता है. अब सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मांग का समर्थन किया है. उन्होंने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर से जीएसटी हटाने की मांग की है.नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में मांग की है कि लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर से जीएसटी को हटाया जाए. उन्होंने कहा है कि जीएसटी के चलते इंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ प्रभावित हो रही है.