Nitish Kumar : राष्ट्रगान के अपमान पर बवाल, Rabri Devi ने नेताओं के साथ किया प्रदर्शन | Bihar | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की जहां नीतीश कुमार को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है....बिहार चुनाव से ठीक पहले विपक्ष और खासतौर पर आरजेडी लगातार नीतीश कुमार को घेर रही है...मुद्दा बन रहा है नीतीश कुमार का स्वास्थ्य .एक बार फिर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम से एक वीडियो सामने आया...जिसे लेकर सियासी पारा चढ़ता दिख रहा है....दरअसल पटना में सीएम नीतीश ने कार्यक्रम में पहले राष्ट्रगान शुरू होने से पहले रुकवा दिया...उन्होंने मंच से इशारों में कहा, 'पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा....इसके बाद बिहार सरकार में वरिष्ट मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया...राष्ट्रगान रुकवाने के बाद सीएम नीतीश मंत्री और अधिकारियों के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए....कुछ देर बाद सीएम नीतीश मंच पर लौटे...फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ....इस दौरान नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे.....बिहार सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने जब ये देखा तो उन्होंने हाथ देकर रोकना चाहा....सावधान की मुद्रा में रहने का इशारा किया...लेकिन नीतीश लोगों की तरफ देकर फिर से अभिवादन करने लग....दरअसल सीएम नीतीश कल पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे...और ये वीडियो उसी दौरान का है...जिसे लेकर आरजेडी अब सीएम नीतीश पर हमलावर है....