लाठी नहीं नीतीश की चुप्पी मारक है!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App70वीं बीपीएससी (70th BPSC) के अभ्यर्थी री-एग्जाम (Re-Exam) की मांग को लेकर कई दिनों से पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बीते रविवार (29 दिसंबर) को उन पर प्रदर्शन के दौरान जबरदस्त तरीके से लाठीचार्ज किया गया. इसको लेकर राजनीति भी हो रही है. सांसद पप्पू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. इन सबके बीच मेन क्रेडिट लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चले गए हैं. दरअसल चिराग पासवान ने सोमवार (30 दिसंबर) को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "बिहार के युवाओं और #BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर #NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव (जो सरकार के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं) ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है."