CM Yogi और Mohan Bhagwat की मुलाकात ना होना.. BJP-RSS के बीच दरार को कर रहा कंफर्म ?
लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद पार्टी लगातार आलोचना का शिकार हो रही है. यहां तक कि आरएसएस नेताओं ने भी इस पर टिप्पणियां कीं और चर्चा होने लगी कि आरएसएस और बीजेपी में दरार पड़ने लगी है. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए 370 प्लस और एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा था. जिसका इस चुनाव में नकारात्मक प्रभाव पड़ा. इसके अलावा आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर पार्टी बैकफुट पर नजर आई. वहीं, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को इसका फायदा मिला और उसने 230 सीटें जीत लीं. बीजेपी को बहुमत भी नहीं मिला और उसे 240 सीटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि बीजेपी ने ये चुनाव गठबंधन में ही लड़ा था और एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. ऐसे में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू किंगमेकर बनकर सामने आए.