इस फैन से ज्यादा Team India की दीवानगी किसी में नहीं.. पर इस बात से है मायूस | T20 World Cup 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से भारत पहुंच चुकी है. भारतीय टीम 16 घंटो की लंबी फ्लाइट के बाद घर पहुंची है. भारतीय टीम को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से घर लाया गया. बारबाडोस से टीम इंडिया ने दिल्ली में लैंड किया है. एयर इंडिया की इंडिया की AIC24WC चार्टर्ड फ्लाइट चैंपियन टीम इंडिया को घर लेकर आई. भारतीय टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर ज़ोरादार स्वागत हुआ है. फैंस पहले से ही टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. भारत पहुंचने के बाद टीम इंडिया के शेड्यूल में सबसे पहली चीज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना से शामिल होगी. रोहित एंड कंपनी की पीएम मोदी से मुलाकात करीब साढ़े 9 बजे से होगी. हालांकि उससे पहले टीम इंडिया होटल जा सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इ़ंडिया बारबाडोस से भारत आई. भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी.