नल में पानी नहीं..टैंकर की गारंटी नहीं! राजधानी में गहराया जल संकट
दिल्ली में जल संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ ..दिल्ली बीजेपी का हल्ला बोल....दिल्ली के 14 जगहों पर मटके और तख्तियों के साथ प्रदर्शन जारी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखा पत्र...प्रमुख पाइपलाइनों के लिए पुलिस से मांगी सुरक्षा . दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर पर हुए हमले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी का बयान...कहा- जनता के खिलाफ षड़यंत्र कर रही बीजेपी...आतिशी ने बीजेपी पर लगाए हमले के आरोप। हर साल 22 मार्च को दुनिया जल दिवस मनाती है..इस साल भी मनाया गया.. और इसके दो महीने बाद देश की राजधानी भीषण जल संकट के दौर से गुजर रही है.. दिल्ली में पानी को लेकर भंयकर मारामारी है..पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं.. टैंकर के आते ही पानी को लेकर झगड़े हो रहे हैं..दिल्ली में पानी को लेकर जिस तरह की तस्वारें आ रही हैं.. वो डरा रही है.. तो दूसरी तरफ पानीको लेकर राजनीति का आसमान बुलंद हो चुका है.. सवाल ये है कि देश की राजधानी में पानी को लेकर आक्रोश का दोषी कौन है..दिल्ली के कई इलाकों को नो वाटर जोन बनाने का हिस्सेदार और जिम्मेदार हर किरदार को सामने रखती एबीपी न्यूज की ये ग्राउंड रिपोर्ट देखिए