Breaking News: Baltic Sea में मीथेन गैस की लीकेज से बढ़ा डर | Nord Stream Pipeline Leak
ABP News Bureau
Updated at:
02 Oct 2022 09:58 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं नॉर्ड स्ट्रीम कांड से यूरोप में हड़कंप मच गया है. बाल्टिक सी में मीथेन गैस की लीकेज से दहशत फैल गई है. दावा है कि बाल्टिक का इको-सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हो गया है और इसे सबसे बड़ी मीथेन लीक की घटना बताया जा रहा हैं.