NOTA Right: जब आम जनता को मिला Right To Reject
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2022 11:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2013 में भारत की आम जनता के हाथ एक खास पावर दी गई...जिसका नाम है NOTA, Which means None of the above, इसका मतलब है कि चुनावी अखाड़े में उतरे तमाम उम्मीदवारों को खारिज करना..यानी वोटर को जब कोई भी candidate deserving नहीं लगता, तो वो NOTA press कर सकता है , NOTA के साथ ये सीन है कि आपका VOTE count होगा.... ये भी देखा जाता है कि नोटा में कितने लोगों ने वोट किया...NOTA से पहले अगर किसी को अपना विरोध दर्ज करवाना होता था.....तो वो वोट ही नहीं देता था ...जिससे कहीं न कहीं लोकतंत्र में जनता को मिले सबसे बड़े अधिकार का हनन होता था ....सही Count नहीं मिलता था