सिपाही को नचाने वाले Tej Pratap Yadav पर अब पुलिस का एक्शन
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 मार्च को जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था... तब लालू के सबसे बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपनी सुरक्षा में तैनात अपने ही बॉडीगार्ड से जबरन ठुमके लगवा रहे थे...तेज प्रताप हमेशा कुछ ना कुछ अजीबो गरीब करते रहते हैं... लेकिन वो भूल गए कि जिस सरकारी आवास में सिपाही से जबरन डांस करा रहे थे... वहां बड़ी संख्या में लोग इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे और जैसे ही इसका वीडियो बाहर आया... तो बीजेपी ने इसे RJD का जंगलराज बताया...और जेडीयू ने लालू का काल खंड याद दिलाया... 14 मार्च को जब पूरा देश होली का जश्न मना रहा था... तब लालू के सबसे बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपनी सुरक्षा में तैनात अपने ही बॉडीगार्ड से जबरन ठुमके लगवा रहे थे...तेज प्रताप हमेशा कुछ ना कुछ अजीबो गरीब करते रहते हैं... लेकिन वो भूल गए कि जिस सरकारी आवास में सिपाही से जबरन डांस करा रहे थे... वहां बड़ी संख्या में लोग इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे और जैसे ही इसका वीडियो बाहर आया... तो बीजेपी ने इसे RJD का जंगलराज बताया...और जेडीयू ने लालू का काल खंड याद दिलाया...